Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRobust Measures Against Ragging Implemented at Lohia Institute and KGMU

केजीएमयू में रैगिंग रोकेंगे सीसीटीवी, बाउंसर रहेंगे तैनात

तैयारी -लोहिया में भी रैगिंग रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए -हॉस्टल से लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Sep 2024 01:55 PM
share Share

तैयारी -लोहिया में भी रैगिंग रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए

-हॉस्टल से लेकर क्लास रूम तक आने वाले रास्ते में लगाए गए सीसीटीवी

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

एरा मेडिकल कॉलेज में छेड़खानी व रैगिंग की घटना के बाद केजीएमयू और लोहिया संस्थान ने सतर्कता बढ़ा दी है। रैगिंग से बचाव के उपाय को और पुख्ता करने की तैयारी शुरू कर दी है। एमबीबीएस नया बैच अक्तूबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है।केजीएमयू में एमबीबीएस की 250 सीटे हैं। जबकि लोहिया संस्थान में 200 सीटों पर प्रवेश होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। रैगिंग से बचाव के लिए हॉस्टल से लेकर क्लास रूम तक आने वाले रास्ते में कैमरे लगाए गए हैं। खराब सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराया जा रहा है।

केजीएमयू के चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षाएं शुरू होने से पहले नए छात्रों की विशेष प्रशिक्षण होगा। इसमें संस्थान के बारे में और रैगिंग से बचाव के उपाए बताए जाएंगे। टोल फ्री नम्बर व ई-मेल भी जगह-जगह चस्पा किए जा रहे हैं। होर्डिंग आदि के माध्यम से रैगिंग न करने की चेतावनी दी जाएगी। बाउंसर व निजी गार्डों के सुरक्षा घेरे में मेडिकल छात्र हॉस्टल से क्लास रूम तक लाए जाएंगे। क्लास खत्म होने के बाद हॉस्टल तक सुरक्षा के बीच छोड़े जाएंगे। लोहिया संस्थान में भी सुरक्षा को लेकर ऐसे ही कदम उठाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें