दरवाजा तोड़कर घर में घुसे बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर की लूटपाट
Lucknow News - मलिहाबाद के माधवपुर में चार बदमाशों ने बुधवार रात किसान दंपति को बंधक बना लिया और डेढ़ लाख रुपए के जेवरात तथा 10 हजार रुपए नकद लूट लिए। पीड़ित ने एक वीडियो में घटना की जानकारी दी, जो वायरल हो गया है।...
मलिहाबाद के माधवपुर में बुधवार रात दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चार बदमाशों ने किसान दंपति को तमंचे के दम पर बंधक बना लिया। आधे घंटे में डेढ़ लाख रुपए के जेवर व 10 हजार रुपए नगदी बटोर ले गए। पीड़ित की आपबीती का वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, मलिहाबाद पुलिस चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मलिहाबाद के माधवपुर गांव निवासी किसान निर्मल कुमार का गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार रात वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इस बीच देर रात बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर भीतर घुए आए। आहट से उनकी नींद खुली तो चार बदमाश कमरे में थे। उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनपर तमंचा तान कर जान से मारने की धमकी देने लगे। तमंचे के दम पर बदमाशों ने उन्हें, पत्नी और बच्चे को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी खोलकर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए के सोने- चांदी के जेवर व 10 हजार रुपए नगदी बटोर ली। कहीं शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर घर के पीछे वाले दरवाजे से भाग गए। उन्होंने बताया कि मां का ऑपरेशन होने से वह अस्पाल में भर्ती हैं। पिता समेत परिवार के कई लोग घटना के समय अस्पताल में ही थे। वहीं, इंस्पेक्टर मलिहाबाद सतीश चन्द्र साहू के मुताबिक चोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।