कृष्णानगर में सराफा दुकान से पांच किलो चांदी, सोने के जेवर चोरी
Lucknow News - - पांच तोले सोने के गहने भी बटोरे लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर के लालाखेड़ा में सोमवार
कृष्णानगर के लालाखेड़ा में सोमवार देर रात सर्राफ की दुकान का शटर तोड़ कर चोर पांच किलो चांदी और पांच तोले सोने के जेवर बटोर ले गए। सुबह पड़ोसी ने शटर टूटा देख सर्राफ को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सर्राफ ने कृष्णानगर पुलिस को फोन कर सूचना दी। डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से पुलिस जांच कर रही है। अलीगंज निवासी रामेंद्र यादव की लालाखेड़ा पुलिया के पास पुष्पांजली ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह पड़ोसी अशोक पाल ने रामेंद्र को फोन कर शटर टूटा होने की जानकारी दी। दुकान पहुंचने पर रामेंद्र दंग रह गए। शटर को रॉड से उठाने के बाद चोरों ने लॉक काट दिया। इसके बाद दुकान में लगे शीशे के दरवाजे को तोड़ा। रामेंद्र के मुताबिक काउंटर में चांदी के जेवर रखे हुए थे। जो चोरी हो चुके है। वहीं, पांच तोले सोने के गहने भी गायब है। सर्राफ की दुकान में हुई चोरी का पता चलने पर स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हुए। रामेंद्र ने पुलिस पर रात में गश्त नहीं करने का आरोप लगाया। अंदेशा है कि रात करीब दो बजे के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है।
फुटेज की मदद से चोरों की तलाश
रामेंद्र यादव की दुकान से पुलिस को फुटेज नहीं मिले हैं। लालाखेड़ा पुलिया की तरफ आने वाले रास्तों पर लगे कैमरों की फुटेज पुलिस ने निकलवाई है। जिसकी मदद से पड़ताल की जा रही है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि रामेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।