Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRobbers Target Two Houses in Mohanlalganj Steal Cash and Jewelry

चोरों ने तीन घरों को निशाना बना जेवर व नगदी उड़ाई

Lucknow News - मोहनलालगंज के भरसवा में चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाकर 85 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। ललित के घर में चोर छत के रास्ते घुसे और अलमारी से 50 हजार रुपए व जेवर चुरा लिए। रहीमाबाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Dec 2024 07:38 PM
share Share
Follow Us on

मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज के भरसवा में दो बंद घरों को निशाना बनाकर चोरों ने जेवर और नगदी पर कर दी। वहीं, रहीमाबाद में बंद घर को निशाना बनाकर जेवर व नगदी बटोर ले गए। पुलिस दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। भरसवा निवासी ललित के मुताबिक गुरुवार रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर बरामदे में रखी चाभी से कमरे का ताला खोलकर अलमारी में रखे 50 हजार रुपए व सोने चांदी के जेवर पार कर दिए। साथ ही कुछ दूरी पर सुरेश चन्द्र तिवारी के घर को निशाना बनाकर 35 हजार रुपए नगदी व जेवर उठा ले गए। उधर, रहीमाबाद के अहमदाबाद में चोरों ने अनूप सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए नगदी व सामान बटोर ले गए। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने मकान का ताला टूटा देख अनूप को सूचना दी। वह पहुंचे तो पूरा सामान फैला पड़ा था। पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें