Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRobbers Drug Driver with Laced Tea in Mohanlalganj Steal E-Rickshaw and Cash

चालक को नशीली चाय ई-रिक्शा, नकदी और मोबाइल लूटा

Lucknow News - - रजिस्ट्री कराने के नाम पर बुक कराया था ई-रिक्शा, खुजौली में पिलाई नशीली चाय

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 8 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

मोहनलालगंज में बदमाशों ने रजिस्ट्री कराने के नाम पर एक चालक को रोककर ई-रिक्शा बुक किया। बातों में फंसाकर रास्ते में उसे नशीली चाय पिलाई। फिर शराब ठेके के पास फेंक दिया। ई-रिक्शा, नकदी और मोबाइल लूटकर भाग निकले। अस्पताल में होश में आने पर चालक हंसराज ने घटना की जानकारी दी। नगराम पुलिस ने सुनवाई नहीं की। मोहनलालगंज थाने में लूट के बजाए चोरी में मुकदमा दर्ज किया है। हंसराज के मुताबिक वह निगोहां के गौतमखेड़ा का रहने वाला है। गुरुवार सुबह 10 बजे मोहनलालगंज कस्बे में एक युवक ने 200 रुपये में ई-रिक्शा बुक कराया। खुजौली गांव में दो युवक और मिले। चौराहे पर बातों में फंसाकर युवक ने ई-रिक्शा एक दुकान के पास रुकवाया। हंसराज ने बताया कि चालक ने चार उसे भी पिलाई और साथियों समेत खुद पी। चाय पीने के बाद करोरा गांव चलने को कहा। हंसराज के मुताबिक कुछ दूर चलने के बाद उसे कुछ याद ही नहीं रहा। होश आया तो खुद को एक शराब ठेके के पास बदहवास हालत में पाया। राहगीरों की मदद से घरवालों को फोन किया। घरवाले पहुंचे और अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में इलाज के बाद होश में आने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी। हंसराज ने बताया कि उसका मोबाइल, ई-रिक्शा और रुपये गायब हैं। पुलिस ने लूट की जगह चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज अमर सिंह के मुताबिक घटना के दिन पीड़ित ने थाने में कोई सूचना नहीं दी थी। पहले वह नगराम थाने चला गया था। जब मुझसे थाने आकर मिला तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें