अम्बेडकर प्रतिमा तोड़ने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
शनिवार सुबह काकोरी में अम्बेडकर प्रतिमा तोड़े जाने पर ग्रामीणों में हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने मूर्ति तोड़ने वालों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और नई...
काकोरी में शनिवार सुबह अम्बेडकर प्रतिमा तोड़े जाने पर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने मूर्ति तोड़ने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर पहुंची काकोरी पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए प्रतिमा को सही कराने की बात कही। भलियाखेड़ा गांव स्थित अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर प्रतिमा लगी है। शनिवार सुबह ग्रामीण पार्क पहुंचे। जहां प्रतिमा टूटी मिली। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पार्क में आ गए और प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पर काकोरी इंस्पेक्टर नवाब अहमद टीम के साथ पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया गया। वहीं, ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। इस परिस्थिति में मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
तीन साल पहले भी तोड़ी गई थी प्रतिमा
भलिया निवासी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक 14 अप्रैल 2014 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पार्क में लगी थी। करीब तीन साल पहले भी मूर्ति तोड़ी गई थी। उस वक्त जांच में खेलने के दौरान बच्चों से मूर्ति टूटने की बात सामने आई थी। जिस पर स्थानीय लोगों ने ही प्रतिमा को ठीक कराया था। शनिवार को दोबारा से प्रतिमा टूटी पाए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि देवेंद्र कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तोड़ी गई मूर्ति की जगह नई मूर्ति लगावाई गई है। ग्राम प्रधान छाया सिंह ने बताया कि जल्द ही पार्क में कैमरे लगवाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।