85 वर्ष से अधिक उम्र के रिटायर पुलिस अधिकारी सम्मानित
Lucknow News - सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संघ का अधिवेशन लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
-सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संघ का अधिवेशन लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संघ के अधिवेशन में 85 वर्ष से अधिक उम्र के तीन रिटायर आईपीएस अधिकारियों पूर्व डीजीपी विजय शंकर माथुर, जीबीएस सिद्धू और रिटायर डीआईजी केएन राय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीजीपी प्रशांत कुमार ने इनको शुभकामनाएं दी।
डीजीपी ने कहा कि यूपी पुलिस ने बियांड द बैज नाम से पॉडकास्ट नाम से श्रंखला शुरू की है। इसमें पुलिस अधिकारी अपनी नौकरी के दौरान के अनुभवों को साझा करते हैं। इसमें पुलिस अधिकारी यह भी बताएंगे कि कैसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत व पेशेवर जीवन के बीच किस तरह से संतुलन रखा जाता है। इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर, डीजीपी के जीएसओ व संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।