Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRetired PCS Officer Illegally Converts Pond Land into Parking Municipal Corporation Acts

तालाब की भूमि पाट कर बनाई पार्किंग खाली कराई

Lucknow News - -भरवारा रेलवे क्रासिंग के पास वैभव लक्ष्मी लान के लिए बनाई गई थी पार्किंग -अब

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
तालाब की भूमि पाट कर बनाई पार्किंग खाली कराई

सेवानिवृत्त पीसीए अधिकारी ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर तालाब की जमीन को पाट कर पार्किंग स्थल बना दिया। सोमवार को नगर निगम ने पार्किंग स्थल को खाली करा कर वहां बोर्ड लगा दिया। तालाब को मूल स्वरूप में लाने के लिए वहां अब खुदाई कराई जाएगी। निगम की कार्रवाई के दौरान लॉन प्रबंधक और कर्मचारियों ने विरोध किया। उनके विरोध को दरकिनार कर निगम की टीम बोर्ड लगाने में सफल रही। नगर निगम के जोन सात में भरवारा में रेलवे क्रासिंग के पास गंगोत्री विहार में वैभव लक्ष्मी लॉन बना हुआ है। इसके फ्रंट की ओर की तालाब था, जिसे पाट कर सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी ने लॉन के लिए पार्किंग स्थल बना दिया। इसकी जानकारी मिलने पर नगर निगम की टीम ने वहां की पैमाइश कराई। जिस स्थान पर पॉर्किंग बना हुआ था, वह सरकारी अभिलेख में तालाब की जमीन निकली। इस पर सोमवार को नगर निगम की टीम ने वहां जाकर नगर आयुक्त की ओर से नगर निगम का बोर्ड लगा दिया। बोर्ड पर नगर आयुक्त का आदेश है कि यह जमीन नगर निगम की है, इस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण दंडनीय अपराध है। इस दौरान विरोध करने आए लॉन के प्रबंधक और कर्मचारियों को नगर निगम टीम ने सरकारी अभिलेख दिखा कर सरकारी कार्य में बाधा न डालने की चेतावनी दी। उसके बाद वहां पार्किंग के लिए की गई घेराबंदी और बेरेकेडिंग आदि को तोड़ दिया। इस संबंध में अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शीघ्र ही वहां पर खुदाई करा कर तालाब को उसके मूल स्वरूप में लाया जाएगा।

बाघामऊ और बीकेटी से सरकारी जमीन से कब्जा हटाया

नगर निगम की टीम ने बाघामऊ और बीकेटी से सोमवार को सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। वहां किए गए कब्जे को हटा दिया गया। इस दौरान अवैध कब्जा करने वालों ने विरोध करना चाहा पर निगम की टीम के साथ मौजूद पुलिस बल के कारण उनका विरोध चल न सका।

बाघामऊ के बीहड़ गांव के पास वन वर्ड सेंटर के पास खसरा संख्या 410, 412 और 413 सरकारी जमीन है। इस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर अस्थाई निर्माण कर रखा था। सोमवार को नगर निगम की टीम ने स्थानीय पुलिस बल की मदद से सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। टीम ने यहां 0.242 हेक्टेयर जमीन खाली कराई। अतिक्रमण हटाने के दौरान कब्जेदारों ने नगर निगम टीम का विरोध किया पर पुलिस ने उन्हें हटा दिया। बक्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में दशौली गांव में खसरा संख्या 272, क्षेत्रफल 0.300 हेक्टेयर पर हुए अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से हटा दिया। यहां कराए गए निर्माण को तोड़ दिया गया। अवैध कब्जा करने वालों ने यहां भी नगर निगम की टीम का विरोध किया पर पुलिस के आगे उनकी नहीं चली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें