रिटायर पुलिस अफसरों ने अपने अनुभव साझा किए
लखनऊ में रिटायर हुए आईपीएस अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। पुलिस आफीसर्स मेस में आयोजित इस कार्यक्रम में कई रिटायर अफसरों ने गाने गाए और चुटकुले सुनाए। यह पहल रिटायर आईजी बद्री प्रसाद सिंह ने की।...
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पीपीएस से प्रोन्नत होकर आईपीएस बनकर रिटायर हुए पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को पुलिस आफीसर्स मेस में अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान कई रिटायर अफसरों ने गाने सुनाए तो किसी ने चुटकले सुनाकर समां बांधा। इस दौरान यह भी तय हुआ कि साल में दो बार एसोसिएशन की बैठक हो। ऐसे आयोजन प्रदेश के अन्य जिलों में भी किए जाएं।
यह आयोजन रिटायर आईजी बद्री प्रसाद सिंह की पहल पर हुआ। उन्होंने ही इस आयोजन का संयोजन किया। इसमें 1961 से 1982 बैच के पीपीएस अधिकारी मौजूद रहे। ये सभी आईपीएस पद पर प्रोन्नत होकर रिटायर हुए थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष वर्ष 1961 बैच के अधिकारी श्रीकृष्ण चंद्र शुक्ल ने की। अन्य रिटायर अफसरों ने श्रीकृष्ण चंद्र का सम्मान भी किया। श्रीकृष्ण ने अपने पुलिस जीवन के कई कटु अनुभवों को भी साझा किया। इसके बाद ओम प्रकाश त्रिपाठी, नरेन्द्र बहादुर सिंह, चंद्रिका राय, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल मिश्र, नरेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश राय, ओम प्रकाश सागर, अरुण गुप्ता, शिवसागर सिंह ने भी अपनी बातें रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।