मोहिन्दर सिंह आज आए तो होगी पूछताछ
लखनऊ में, रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह को स्मारक घोटाले में ईडी के समक्ष पेश होने का नोटिस मिला है। उन्होंने पहले तीन नोटिसों पर अनुपस्थित रहने का बहाना बनाया। उनके चंडीगढ़ बंगले पर छापे में 7 करोड़...
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता स्मारक घोटाले में फंसे रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह को बुधवार को फिर ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में पेश होना है। उन्हें नोटिस भेजी गई थी। हालांकि उनके आने को लेकर अफसर संशय में है। वजह यह है कि इससे पहले तीन नोटिसों पर मोहिन्दर सिंह नहीं आए। इसमें मोहिन्दर सिंह ने सिर्फ एक बार ईडी अफसरों से संपर्क कर खुद को बीमार बताते हुए एक सप्ताह की मोहलत मांगी थी।
नोएडा प्राधिकरण में हैसिंडा प्रोजेक्टस को लेकर हुए फर्जीवाड़े में भी मोहिन्दर सिंह फंसे हुए हैं। इस मामले में उनके चंडीगढ़ स्थित बंगले पर ईडी ने छापा भी मारा था। छापे में उनके घर से सात करोड़ रुपये के हीरे और कई सम्पत्तियों के दस्तावेज मिले थे। इसके बाद ही ईडी ने उन्हें तीन नोटिस दी थी। विजिलेंस भी उन्हें नोटिस दे चुका है। पर, वह एक बार भी नहीं आए।
ईडी सूत्रों का कहना है कि अगर बुधवार को भी मोहिन्दर नहीं आते हैं तो नियमानुसार आगे और सख्त कार्रवाई के लिए कदम उठाये जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।