जगह -जगह धंस गई तेलीबाग गोपाल नगर की सड़क
Lucknow News - लखनऊ के तेलीबाग क्षेत्र में खरिका पंचायत भवन को जोड़ने वाली सड़क अतिक्रमण की चपेट में है। गोपाल नगर कालोनी को जोड़ने वाली सड़क पर टाइल धंसने से गड्ढे बन गए हैं। स्थानीय निवासियों ने पूर्व पार्षद...
लखनऊ, संवाददाता। तेलीबाग बाजार से खरिका पंचायत भवन को जोड़ने वाली सड़क अतिक्रमण की चपेट में है। वहीं उसी सड़क से गोपाल नगर कालोनी को जोड़ने वाली सड़क की टाइल जगह-जगह धंसने से गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। स्थानीय निवासी विश्वजीत सिंह व किशोर कुमार ने बताया कि करीब नौ वर्ष पहले पूर्व पार्षद ने मोहल्ले में जलभराव से निजात दिलाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराया था। सीसी रोड की जगह इंटरलॉकिंग टाइल लगा दी गई। जलभराव से तो लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन पहली बरसात में ही ड्रेनेज सिस्टम में भरी गई मिट्टी धंस गई। इससे सड़क पर जगह -जगह गड्ढे हो गए। लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। मोहल्ले वालों ने बताया कि स्थानीय प्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।