Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsResidents of Indira Nagar Demand Action Against Pigeons Crows and Stray Dogs

कबूतर, कौव्वे और लावारिस कुत्तों से लोग परेशान

Lucknow News - इंदिरा नगर के सी और डी ब्लाक के निवासी कबूतर, कौव्वे और लावारिस कुत्तों से परेशान हैं। उन्होंने जोनल अधिकारी से शिकायत की है कि कबूतरों के कारण बीमारी फैल रही है और लावारिस कुत्तों की वजह से बुजुर्गों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 21 Jan 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
कबूतर, कौव्वे और लावारिस कुत्तों से लोग परेशान

नगर निगम के जोन सात के इंदिरा नगर के सी और डी ब्लाक में रहने वाले कबूतर, कौव्वे और लावारिस कुत्तों से परेशान हैं। क्षेत्र के एक व्यक्ति पर इन्हें पालने का आरोप लगाते हुए जोनल अधिकारी से पक्षियों और कुत्तों से छुटकारा दिलाने का अनुरोध किया है। कहा कि कबूतर के कारण बीमारी फैल रही है। लावारिस कुत्तों के चलते कॉलोनी के बुजुर्गों और बच्चों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। इंदिरा नगर के सी ब्लाक निवासी संदीप पाल सहित डी ब्लाक निवासी नवीन कुमार राय, मंजुला गर्ग, डॉ. ज्ञान पी सिंह, प्रशांत शर्मा, मुकेश मिश्रा, वैभव पांडे, आत्माराम पांडे, सिद्धार्थ बोस, अरविंद सिंह, बागिची पांडेय, शीला और विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से जोनल अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि सी ब्लाक निवासी एक भवन स्वामी प्रथम तल पर कबूतरों को पालने के लिए दाना डालता है। इस दाने के कारण काफी संख्या में कबूतरों के साथ कौव्वे भी आते हैं। उनकी बीट से कॉलोनी में गंदगी और बीमारी फैल रही है। इसके अतिरिक्त उक्त व्यक्ति नानवेज की हड्डियां भी फेंकते हैं। जिसके कारण काफी संख्या में लावारिस कुत्ते कॉलोनी में आ जाते हैं। यह कुत्ते बुजुर्गों और बच्चों को काटने के लिए दौड़ाते हैं। उक्त व्यक्ति के असामाजिक कृत्यों से हम कॉलोनी के लोग परेशान हैं। कॉलोनी के लोगों ने जोनल अधिकारी से इस संदर्भ में अपने स्तर से प्रभावी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें