Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsResidents of Faizullaganj Protest Against Municipal Corporation for Road Repairs

सड़क की मरम्मत न करने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

Lucknow News - फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम के श्रीनगर कॉलोनी के लोगों ने रविवार को नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोग क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं और कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो शांतिप्रिय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 17 Nov 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

-फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम के श्रीनगर के लोगों ने किया -बोले, सीएम से लेकर नगर निगम में लगा चुके हैं गुहार

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।

फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम के श्रीनगर कॉलोनी में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत न किए जाने से नाराज लोगों ने रविवार को नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि यदि शीघ्र मरम्मत न की गई तो शांतिप्रिय आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर होंगे।

बाल महिला सेवा संगठन के वरिष्ठ समाजसेवी राकेश पांडेय के नेतृत्व में इकट्ठा लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। स्थानीय निवासी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीस साल से यहां के लोग कॉलोनी के अंदर की सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे हैं। पार्षद, विधायक और नगर निगम के अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही। उसके बाद 20 अक्तूबर को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी गुहार लगाई। फिर भी निराशा ही हाथ लगी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान सुधीर मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, सतीश कुमार गुप्ता, राजेश सिंह, मोहम्मद यासीन, अभिषेक ठाकुर, योगेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील कुमार, मोहम्मद अकील, रशीद अहमद, अमित पाठक, बृजेश बहादुर, शिव कुमार पांडेय, फूलचंद लोधी, राहुल लोधी, हिमांशु शर्मा, अनिल शर्मा, अशफाक अहमद आदि ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों ने यदि अब हम निवासियों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो सड़क निर्माण की मांग को लेकर शांतिप्रिय आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें