Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsResidents Demand Interlocking and Drainage Construction in Indira Nagar Sector 17

इंटरलॉकिंग व नाली न बनाने से हो रही परेशानी

Lucknow News - इंदिरा नगर के सेक्टर 17 में सब्जी मंडी के पास सौ से अधिक मकानों के पास इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण की कमी से लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और आईजीआरएस पोर्टल पर कई बार प्रार्थना पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 14 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
इंटरलॉकिंग व नाली न बनाने से हो रही परेशानी

इंदिरा नगर के सेक्टर 17 में सब्जी मंडी के पास स्थित सौ से अधिक मकानों के पास इंटरलॉकिंग न होने और नाली न बनने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसे बनवाने के लिए क्षेत्र के लोग नगर निगम सहित आईजीआरएस पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध कर चुके हैं। हर बार उन्हें आश्वासन ही दिया जा रहा है। स्थानीय निवासी राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने बताया कि सेक्टर 17 में मकान संख्या 1084 से 1095 तक व 1096से 1109 तक और आसपास के मकानों के पास इंटरलॉकिंग व नली बनाने के संबंध में पिछले साल अगस्त महीने में नगर निगम में प्रार्थना पत्र दिया गया था। उस दौरान शीघ्र ही इस काम को करवाने का आश्वासन दिया गया। काम न होने पर आईजीआरएस पोर्टल पर चार पर प्रार्थना पत्र दिया गया। बावजूद इसके अब तक न तो इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया गया और न ही नालियों का निर्माण कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें