Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊResident Struggles with Old Meter Issue at Rahimabad Substation

नए कनेक्शन पर लगा दिया पुराना बिजली मीटर

रहीमाबाद के गदीयाखेड़ा गांव के राकेश कुमार ने 28 फरवरी को नया बिजली कनेक्शन लिया, लेकिन बिजलीकर्मियों ने पुराना मीटर लगा दिया। छह महीने से मीटर बदलवाने के लिए अधिकारियों के पास दौड़ रहे हैं, लेकिन अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 25 Sep 2024 08:00 PM
share Share

रहीमाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद उपकेंद्र के अंतर्गत गदीयाखेड़ा गांव निवासी राकेश कुमार ने 28 फरवरी को नया कनेक्शन लिया था, लेकिन बिजलीकर्मियों ने उनके घर पर पुराना मीटर लगा दिया। पिछले छह माह से मीटर बदलने के लिए अफसरों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई है।

राकेश कुमार ने बताया कि लेसा कर्मियों ने 28 फरवरी को खाता संख्या 7497925807 कनेक्शन किया, जिसका मीटर नम्बर 1579587 है। बिजली कर्मियों ने चला हुआ मीटर उनके घर पर टांग दिया। कुछ समय बाद मीटर रीडिंग वाला आया तो बिल नहीं निकला तब पता चला कि इसकी रीडिंग 40,280 पहले से मीटर में दर्ज है। उन्होंने लेसा के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर पुराना मीटर हटाने की मांग की, लेकिन अभी तक मीटर बदला नहीं गया है। इस पर एसडीओ और जेई से संपर्क किया गया, लेकिन मोबाइल नहीं उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें