विकास नगर में सीवर लाइन की मरम्मत में बिजली की केबिल, गैस पाइप लाइन से दिक्कतें
Lucknow News - इन्हें हटवाने के काम में जुटा नगर निगम, लेसा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता विकास नगर
इन्हें हटवाने के काम में जुटा नगर निगम, लेसा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
विकास नगर में धंसी सीवर लाइन की मरम्मत में बिजली की लाइन, टेलीफोन लाइन, गैस पाइप लाइन बाधा बन रही हैं। इसकी वजह से अभी तक यहां लाइन की मरम्मत का काम नहीं शुरू हो पाया है। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के प्रयास के बाद लेसा ने काम शुरू किया है। जब तक यह लाइनें नहीं शिफ्ट होंगी तब तक काम ठीक से नहीं शुरू हो पाया है।
विकास नगर में सीवर लाइन धंसने के तीन दिन बाद भी अभी तक इसे बनाने का काम नहीं शुरू हो पाया है। क्योंकि इसे सुधारने के रास्ते में तमाम अड़चनें आ रही हैं। इसके प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार को बिजली की केबिल हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। गैस पाइप लाइन भी यहां से निकली है। इसे भी हटाना होगा। तमाम ब्राडबैण्ड व टेलीफोन की अण्डर ग्राउण्ड लाइन भी हैं। इसे भी हटाने को कहा गया है।
-------------------
मशीनों को गड्ढे में उतारने के लिए रैम्प बनाया जा रहा है
मरम्मत के लिए मशीनों को गड्ढों में उतारने के लिए रैम्प बनाना होगा। इसे भी बनाने का काम शुरू किया गया है। रैम्प बन जाने के बाद यह मशीनें आसानी से गड्ढे में उतर जाएंगी। जिसके बाद इसकी मरम्मत शुरू होगी। मशीनों से मिट्टी भी बाहर निकाली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।