फैजुल्लागंज में एक करोड़ से लगेंगे दो ट्रांसफॉर्मर, 50 हजार आबादी को राहत
Lucknow News - फैजुल्लागंज के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रही 50 हजार की आबादी के लिए, बिजली विभाग ने दो नए 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रस्ताव मंजूर किया है।...
फैजुल्लागंज में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। अक्सर ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से जूझ रही 50 हजार की आबादी को राहत मिलने जा रही है। बिजली विभाग ने फैजुल्लागंज और बाबूनगर में पांच एमवीए ट्रांसफॉर्मर की जगह पर दस एमवीए के दो नए ट्रांसफॉर्मर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अगले माह से ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल, फैजुल्लागंज में आए दिन बिजली की कटौती, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या रहती है। इसकी वजह ट्रांसफॉर्मरों का ओवरलोड होना बताया जा रहा है। इस गर्मी में ट्रांसफॉर्मरों के ओवरलोड होने के कारण बिजली गुल होने से कई बार हंगामे हुए और सड़के जाम कर दी गई। आगे ऐसी स्थिति न आए, इसके लिए दो करोड़ की लागत से दो नए दस एमवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे।
बिजनेस प्लान पर शासन ने दी मंजूरी
बिजनेस प्लान के तहत भेजे गए प्रस्ताव पर शासन की तरफ से मंजूरी मिल गई है। मौजूदा समय में फैजुल्लागंज और बाबूनगर में पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं, जिनसे इतनी बड़ी आबादी की बिजली की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।