इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना में प्राइमरी, केजीबीवी समेत 281 बाल वैज्ञानिकों का चयन
Lucknow News - -जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए परिणाम जारी, लखनऊ मण्डल से रिकॉर्ड 665 चयन लखनऊ,

-जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए परिणाम जारी, लखनऊ मण्डल से रिकॉर्ड 665 चयन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना में पहली बार लखनऊ से प्राइमरी स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 17 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। योजना 2024-25 के जिला स्तरीय प्रदर्शनी के जारी परिणाम में लखनऊ के सरकारी व निजी स्कूलों के 281 बच्चों का चयन हुआ है। प्रदेश में लखनऊ मण्डल से रिकार्ड 665 बाल वैज्ञानिकों चयन हुआ है।
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि चयनित बाल वैज्ञानिकों को केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने हर छात्र को प्रति मॉडल 10-10 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि इनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा चुकी है। इसमें बीकेटी, गोसाईगंज, मलिहाबाद, सरोजनीनगर व चिनहट व मोहनलालगंज के प्राइमरी स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवायी बालिका विद्यालय के 17 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। जबकि बीते वर्ष आधा दर्जन बच्चे चयनित हुए थे। इस राशि से बच्चों को मॉडल बनाने में मदद मिलेगी। इस योजना में कक्षा छह से 10 के सभी बोर्ड के बच्चों से नवाचारी व वैज्ञानिक आईडिया मांगें गए थे। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने योजना में मण्डल से सर्वाधिक बच्चों के चयन पर डीआईओएस, स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को बधाई दी है।
जिला चयनित बच्चों की संख्या
लखनऊ 281
उन्नाव 107
लखीमपुरखीरी 87
रायबरेली 68
सीतापुर 61
हरदोई 61
★
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।