बाइक सीज का हवाला देकर दो हजार रुपये वसूले

आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने बाइक सीज करने की बात कही। तय तोड़ में पुलिस कर्मियों ने दो हजार रुपये लेकर बाइक छोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 May 2020 09:56 PM
share Share

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद तेलीबाग में मंगलवार को सड़क किनारे खड़ी बाइक को सीज की कार्रवाई का हवाला देते हुए पुलिस कर्मी ने युवक से दो हजार रुपये ऐंठ लिए। युवक का कहना है कि वह बाइक खड़ी करके शराब की दुकान पर गया था। इसी बीच तेलीबाग चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी उसकी बाइक उठा ले गए और उससे रुपये ऐंठ लिए। उसने पुलिस अफसरों से शिकायत की है। तेलीबाग निवासी शिव भक्त के मुताबिक, मंगलवार दोपहर वह शराब लेने के लिए गए थे। उन्होंने सड़क पार शराब की दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दी। इसके बाद वह शराब लेकर लौटे तो देखा कि बाइक गायब थी। बाइक की तलाश में पुलिस चौकी पहुंचे। यहां पर उनकी बाइक खड़ी थी। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने बाइक सीज करने की बात कही। तय तोड़ में पुलिस कर्मियों ने दो हजार रुपये लेकर बाइक छोड़ दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें