Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsReal Estate Fraud in Lucknow Land Sold Illegally on Grazing Land

रियल एस्टेट फर्म ने जमीन बेचने का झांसा देकर हड़पे 23 लाख

Lucknow News - लखनऊ में एक रियल एस्टेट फर्म संचालकों पर चारागाह की जमीन पर प्लॉटिंग कर बेचने का आरोप लगा है। मालिकों ने फर्जीवाड़े का पता चलने पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ितों ने पैसे दिए लेकिन जमीन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 11 Jan 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। रियल एस्टेट फर्म संचालक ने चारागाह की जमीन पर प्लॉटिंग कर बेच दी। राजस्व विभाग की टीम ने पशुचर भूमि पर बनी बाउंड्री गिराई। इसके बाद प्लॉट मालिकों को फर्जीवाडे़ का पता चला। यह आरोप लगाते हुए गोसाईंगंज कोतवाली में महिला ने फर्म संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, आशियाना कोतवाली में भी रियल एस्टेट फर्म संचालकों पर जमीन का झांसा देकर दस लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ।

फर्जी कागज बना कर रजिस्ट्री की

सुशांत गोल्फ सिटी सरसवां स्थित निवासी विनीता सिंह के मुताबिक वर्ष 2014 में परिचित विवेक और राघवेंद्र के जरिए रियल्टी इंवेस्टमेंट का पता चला। कम्पनी निदेशक अंकित खरे, बलवीर सिंह, शिवकुमार, आनंद कुमार शर्मा और प्रदीप सिंह हैं। आरोपियों ने नई जेल रोड पर निर्वाणा कॉलोनी विकसित करने का दावा किया। कार्नर प्लॉट देने के बदले विनीता और उनके पति से करीब 13 लाख रुपये लेकर रजिस्ट्री की गई। जिस पर विनिता ने बाउंड्री बनवाई थी। कुछ वक्त पहले लेखपाल और कानूनगो ने कर्मचारियों की मदद से बाउंड्री गिरा दी। विरोध करने पर पता चला कि आरोपियों ने चारागाह की जमीन बेची है। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज बृजेश ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

किस्तों में रुपये लेकर नहीं की रजिस्ट्री

सेनानी विहार निवासी पवन सिंह के मुताबिक आशियाना सदाफल प्लाजा में एकुमेन लीजिंग इंफ्रा का दफ्तर है। कुछ वक्त पहले जमीन खरीदने के लिए पवन सिंह ने फर्म से सम्पर्क किया। निदेशक विजय कुमार, अनुज महरोत्रा ने साथी शुभेंदु सरकार, रविंद्र सिंह सलूजा और इंद्र प्रकाश पांडेय के साथ मिल कर न्यू जेल रोड पर साईं ग्रीन सिटी विकसित करने का दावा किया। पवन ने 2400 वर्ग फुट जमीन बुक कराई। किस्तों में करीब दस लाख रुपये दिए। इसके बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई। पीड़ित ने आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें