रियल एस्टेट कारोबारी को बंधक बना पीटा, गाड़ी लूटी
Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म निदेशक ने बंधक बनाकर मारपीट और गाड़ी लूटने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसे रायबरेली ले जाकर...

सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म निदेशक ने बंधक बनाकर मारपीट और गाड़ी लूटने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसे रायबरेली ले जाकर बुरी तरह पीटा गया। फिर धमकी देकर तीन करोड़ रुपये की मांग की गई। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वृंदावन कॉलोनी निवासी रवींद्र तिवारी शिव चित्रा इंफ्रा नाम से फर्म चलाते हैं। व्यापारी के सिलसिले में पहचान बरौना निवासी सतवीर सिंह से हुई। उसे कम्पनी में निदेशक बनाया गया। आरोपी जमीन दिलाने की बात कही। फर्म में जुड़ने के साथ सतवीर ने करीब एक करोड़ 40 लाख जमा कराए। फिर दबाव बनाकर एक करोड़ 65 लाख वापस ले लिए। इसके बाद भी तीन करोड़ मांगे गए। डिमांड पूरी नहीं करने पर रवींद्र को बंधक बनाकर आरोपी रायबरेली लेकर गए। जहां एक घर में रख कर बुरी तरह पीटा। आरोप है कि सतवीर सिंह के साथ विमल किशोर ने मिलकर कार भी लूट ली। पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज नहीं होने पर पीड़ित ने न्यायालय में अर्जी दायर की थी। जहां से मिले आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।