नई पेंशन योजना पर कर्मियों को जागरूक किया
Lucknow News - लखनऊ में आरडीएसओ ने नई पेंशन योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 126 कर्मचारियों ने भाग लिया। एचडीएफसी (पेंशन) विभाग के जेपी यादव ने नई पेंशन स्कीम की जानकारी दी और एनपीएस के व्यवस्थित...
लखनऊ। आरडीएसओ में नई पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में आरडीएसओ के 126 कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य, एचडीएफसी (पेंशन) विभाग पूर्वी क्षेत्र के जेपी यादव ने नई पेंशन स्कीम के बारे में लोगों को जागरूक किया। फंड प्रबंधन एवं पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा एनपीएस के व्यवस्थित नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। कर्मचारियों द्वारा एनपीएस के संबंध में किए गए सवालों और संदेहों का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन आरडीएसओ के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अमर नाथ दुबे ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।