Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRBI 90 Quiz RGIPT Wins State Level in UP Allahabad University and IIT Kanpur Follow

आरबीआई 90 क्विज में राज्य स्तर विजेता बना आरजीआईपीटी

रिजर्व बैंक के 90वें साल के अवसर पर यूपी में आरबीआई 90 क्विज का राज्य स्तरीय राउंड लखनऊ में हुआ। राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) की टीम विजेता बनी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 Oct 2024 06:35 PM
share Share

परिचालन का 90वां साल, यूपी में हुआ राज्य स्तरीय राउंड इलाहाबाद विवि दूसरे, आईआईटी कानपुर तीसरे स्थान पर रहे

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

रिजर्व बैंक की आरबीआई 90 क्विज में राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) की टीम राज्य स्तरीय विजेता बनी। रिजर्व बैंक इस साल परिचालन का 90वां साल मना रहा है। इसे यादगार बनाने के लिए पूरे वर्ष कार्यक्रमों की शृंखला चल रही है। इसी क्रम में आरबीआई 90 क्विज, सामान्य ज्ञान आधारित प्रतियोगिता शुरू की गई है।

यह एक टीम आधारित प्रतियोगिता है जो कई चरणों में हो रही है। ऑनलाइन चरण 19-21 सितंबर तक आयोजित किया गया था। ऑनलाइन चरण में प्रदर्शन के आधार पर, राज्य स्तरीय राउंड में भाग लेने के लिए कॉलेज टीमों का चयन किया गया। उत्तर प्रदेश के लिए प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय राउंड लखनऊ में आयोजित किया गया। इसमें 180 छात्रों (90 टीमों) ने हिस्सा लिया। आरजीआईपीटी की टीम जिसमें दिग्दर्शन कुमार मिश्रा और आदित्य कुमार मिश्रा शामिल थे, विजेता बनी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी कानपुर) की टीमें क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। शीर्ष तीन टीमों को ₹2 लाख, ₹1.5 लाख और ₹1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। रिजर्व बैंक लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार ने विजेताओं को बधाई दी। साथ ही उनको वित्तीय साक्षरता और जागरूकता के संवाहक के रूप में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में नाबार्ड, बैंक, शिक्षाविद् जैसे विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। विजेता टीम अब जोनल राउंड में प्रतिस्पर्धा करेगी। यह राउंड भुवनेश्वर में 21 नवम्बर और 4 दिसम्बर को होगा। इसके बाद मुम्बई में दिसम्बर माह में फाइनल मुकाबला होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें