बंगाल ने यूपी के खिलाफ 160 रनों की बढ़त ली
Lucknow News - अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में चल रही रणजी ट्राफी में तीसरे दिन पश्चिम बंगाल ने यूपी पर 160 रनों की बढ़त बना ली है। यूपी की टीम पहली पारी में 292 रनों पर आल आउट हो गई। दूसरी पारी में बंगाल ने...
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में चल रही रणजी ट्राफी में तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक पश्चिम बंगाल ने यूपी पर 160 रनों की बढ़त बना ली है। पश्चिम बंगाल ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे। रविवार को तीसरे दिन के खेल में यूपी की टीम पहली पारी में 292 रनों पर आल आउट हो गई। उसके बाद बंगाल ने दूसरी पारी शुरू की। बिना विकेट गवाएं खेल की समाप्ति पर उसने 141 रन बना लिए थे। दूसरे दिन शनिवार को मैच समाप्ति तक यूपी की टीम ने तीन विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। मैच के तीसरे दिन यूपी की टीम खेल के पहले ही सेशन में 292 रन बना कर आल आउट हो गई। यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल आठ रनों से शतक से चूक गए। उन्होंने आठ चौकों की मदद से 92 रन बनाए। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वह 90 रन बना चुके थे। रविवार को तीसरे दिन जब वह खेलने आए तो क्रीज पर ज्यादा देर टिक न सके। उन्होंने महज दो रन और जोड़े ही थे कि मुकेश कुमार ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। सिद्धार्थ यादव ने 73 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। वह मुकेश कुमार की एक गेंद खेलने के चक्कर में उन्हें ही कैच दे बैठे। इनके अलावा यूपी की ओर से स्वास्तिक चिकारा (41), नितिश राना(32) और यश दयाल(16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बंगाल की ओर से मुकेश कुमार और शहबाज अहमद ने चार-चार विकेट लिए। मो. कैफ को दो विकेट मिले। बंगाल की दूसरी पारी की शुरुआत सुदीप चटर्जी और अभिमन्यु ईश्वर ने की। दोनों ने सधी शुरुआत की। मैच की समाप्ति तक दोनों ने 141 रन जोड़े। अभिमन्यु ईश्वरन सात चौकों की मदद से 78 रन और सुदीप चटर्जी पांच चौकों की मदद से 59 रन बना कर खेल रहे हैं। पहली पारी में अभिमन्यु मात्र पांच रना बना कर आउट हुए थे। सुदीप चटर्जी ने पहली पारी में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 116 रन बनाए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।