मनकामेश्वर मंदिर के पास रैम्प बनाने का काम ठप
डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर के पास रैम्प बनाने का काम ठप हो गया है और चारों तरफ निर्माण सामग्री फैली हुई है। इससे राजीव नगर, बरौलिया व कुतुब नगर सहित लगभग 10 हजार आबादी को आने-जाने में काफी दिक्कत...
- लोकनिर्माण विभाग डालीगंज बंधा किनारे रैम्प बना रहा था- राजीव नगर, बरौलिया, कुतुब नगर सहित कई इलाकों को फायदा मिलेगालखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताडालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर के पास रैम्प बनाने का काम ठप हो गया है और चारों तरफ निर्माण सामग्री फैली हुई है। इससे राजीव नगर, बरौलिया व कुतुब नगर सहित लगभग 10 हजार आबादी को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक बजट की कमी के कारण निर्माणकार्य ठप हो गया है। मनकामेश्वर मंदिर के सामने सिर्फ एकमात्र रास्ता है। धार्मिक आयोजन के दौरान काफी भीड़ रहती है। यदि किसी को इमरजेंसी में अस्पताल, रेलवे स्टेशन के लिए निकलना हो तो काफी मुश्किल होती है। स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुये पीडब्ल्यूडी ने 75 मीटर लंबाई का रैम्प बनाने का काम फरवरी में शुरू किया, लेकिन लॉकडाउन के कारण निर्माणकार्य बंद हो गया। जुलाई में फिर से काम शुरू हुआ लेकिन बजट की कमी के कारण दोबारा बंद हो गया। -----------------पार्षद बोली- मनकामेश्वर मंदिर के पास रैम्प बनाने का काम ठप है। चारों तरफ निर्माण सामग्री फैली पड़ी है। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। लोकनिर्माण विभाग अधिकारियों को जल्द काम पूरा कराना चाहिए। रेखा रोशनीपार्षद, मनकामेश्वर वार्ड-----------------वर्जन गोमती बंधे किनारे मनकामेश्वर मंदिर के पास 78 लाख रुपये का रैम्प बनाया जा रहा था, लेकिन बजट की कमी के कारण निर्माणकार्य पूरा नहीं हो सका। उम्मीद है कि जल्द काम शुरू किया जाएगा। अरविंद कुमारअधिशासी अभियंता, लोकनिर्माण विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।