रामचन्द्र बने अवध विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव
प्रदेश के राज्यपाल व कुलाधिपति राम नाईक ने डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर रामचन्द्र अवस्थी की तैनाती के आदेश दिए हैं। श्री अवस्थी अभी बुन्देलखंड विश्वविद्यालय झांसी के उप...
प्रदेश के राज्यपाल व कुलाधिपति राम नाईक ने डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर रामचन्द्र अवस्थी की तैनाती के आदेश दिए हैं। श्री अवस्थी अभी बुन्देलखंड विश्वविद्यालय झांसी के उप कुलसचिव पद पर तैनात हैं।
रामचन्द्र अवस्थी के साथ ही दो अन्य उप कुलसचिव को भी पदोन्नति मिली है। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के उपकुलसचिव राज बहादुर को उनके वर्तमान विश्वविद्यालय में ही कुलसचिव और महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के उप कुलसचिव संजीव कुमार सिंह को उनके वर्तमान विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (केन्द्रीयित) सेवा के उप कुलसचिव के पद से कुलसचिव के पद पर प्रोन्नति के सापेक्ष लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की ओर से संस्तुति के आधार पर राज्यपाल ने यह आदेश दिए हैं।
शासन के उच्च शिक्षा अनुभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. अनिता भटनागर जैन की ओर से इस सम्बंध में भेजा गया पत्र विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गया है।
पत्र के अनुसार कुलसचिव/ परीक्षा नियंत्रक पद पर नियुक्त अधिकारियों की सेवाएं समय- समय पर संशोधित उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय केन्द्रीयित सेवा नियमावली में निहित प्रावधानों से शासित होंगी। अधिकारियों पर उत्तर प्रदेश शासन की निर्धारित सेवा शर्त भी लागू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।