Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRajya Sabha MP Sanjay Seth Distributes Tablets to Polytechnic Students in Lucknow

संजय सेठ ने पालीटेक्निक छात्रों को बांटे टैबलेट

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने पालीटेक्निक छात्रों को राज्य सरकार की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 1 Dec 2024 08:01 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने पालीटेक्निक छात्रों को राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत रविवार को लखनऊ के महानगर स्थित हीवेट पालीटेक्निक में छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटें। इस दौरान सांसद संजय सेठ ने वर्ष 2023-24 के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के 462 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया। उन्होंने कहा कि हीवेट पालीटेक्निक उत्तर भारत की सबसे प्राचीनतम संस्था है। उन्होंने संस्था द्वारा 100 फीसदी प्रवेश क्षमता के साथ एआईसीटीई के मानकों के तहत शिक्षण कराने की सराहना करते हुए अपनी सांसद निधि से संस्था को 25 लाख रुपये की धनराशि भी प्रदान की। उन्होंने संस्था के प्रधानाचार्य कुंदर सिंह की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. एस अस्थाना, सदस्य राजेश अस्थाना व संजय अस्थाना और संपूर्ण कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें