Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRajnath Singh Intervenes to Resolve Fireworks Stall Issues in Lucknow

रजाजीपुरम में पटाखा दुकानें लगाने का मुद्दा राजनाथ सिंह तक पहुंचा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिवाली से पहले राजाजीपुरम में पीएमटी ग्राउंड पर अस्थायी आतिशबाजी की दुकानों की अनुमति दिलाने में मदद की। दुकानदारों को एनओसी प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 2 Nov 2024 06:26 PM
share Share

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हस्तक्षेप किया, तब जा कर लगी दुकानें वर्षों से पीएमटी ग्राउंड में लगती रहीं दुकानें, डाक विभाग ने लगाया अड़ंगा

लखनऊ प्रमुख संवाददाता

लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर राजाजीपुरम में अस्थायी दुकानें लगीं। दिवाली से ऐन पहले राजाजीपुरम के पीएमटी ग्राउंड में आतिशबाजी की अस्थायी दुकान लगाई गईं।

वर्षों से इस स्थान पर दुकानें लगती रहीं। इस बार दुकानदारों को अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने में दिक्कत हुई। पोस्ट ऑफिस सुपरीटेंडेंट कार्यालय से जगह आवंटन को लेकर संबंधित आवेदन पर टकरकाया गया। पुलिस, नगर निगम, प्रदूषण, जिला अधिकारी कार्यालय और लेसा जैसे विभिन्न विभागों के प्रमाण पत्र मांगे गए और उसके बिना पीएमटी ग्राउंड में जगह आवंटन करने में असमर्थता व्यक्त की गई। अन्य विभागीय अधिकारियों का कहना था कि जगह आवंटन प्रमाण पत्र के बिना एनओसी दिया जाना संभव नहीं है। दीपावली त्यौहार पर पटाखे की दुकान से अर्जित आमदनी ही सैकड़ों लोगों की आय का प्रमुख स्रोत है। पटाखे की फुटकर दुकानदारी के लिए सभी दुकानदारों ने लाखों की पूंजी लगाकर पटाखे भी खरीदे जा चुके थे। ऐसी स्थिति में दुकान लगाने की अनुमति ना मिल पाने से पटाखे खरीदने में लगी जमा पूंजी डूबती नजर आ रही थी। इससे व्यापारियों में अत्यंत निराशा और रोष था।

पार्षद ने लगाई रक्षामंत्री से गुहार

असमंजस की स्थिति में आतिशबाजी विक्रेताओं के प्रतिनिधि मंडल में अकरम हुसैन, विशाल बलेचा, धीरेंद्र मिश्रा, सोहनलाल, अतीक अहमद, रोहित गोयल, जीतू चौरसिया और संतोष कुमार क्षेत्रीय पार्षद अजय दीक्षित से मिले। क्षेत्रीय पार्षद ने रक्षमंत्री तक बातें पहुंचाईं।

पोस्टमास्टर से बात की और मिल गई एनओसी

व्यापारियों की आर्थिक हानि की समस्या को देखते हुए राजनाथ सिंह के निर्देश पर उनके ओएसडी केपी सिंह ने पोस्ट ऑफिस सुपरीटेंडेंट से फोन पर वार्ता कर के समस्या से अवगत कराकर जगह आवंटन प्रमाण पत्र जारी कराया। इसके आधार पर अन्य विभागों से एनओसी मिलने के उपरांत लगभग 36 दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति मिली। अनुमति मिलने पर सभी दुकानदारों ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से अपने सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें