Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRajnath Singh and Nitin Gadkari to Inaugurate Khurramnagar Flyover with Traffic Diversions

लखनऊ में खुर्रमनगर-मुंशीपुलिया फ्लाईओवर के लोकार्पण के दौरान कल रहेगा रूट डायवर्जन

Lucknow News - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को खुर्रमनगर फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान कई रूट डायवर्जन होंगे, जिससे सामान्य यातायात प्रभावित होगा। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 13 Feb 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में खुर्रमनगर-मुंशीपुलिया फ्लाईओवर के लोकार्पण के दौरान कल रहेगा रूट डायवर्जन

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को खुर्रमनगर फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेगा। टेढ़ीपुलिया चौराहा की ओर से जगरानी तिराहा, खुर्रमनगर चौराहा, कल्याण अपार्टमेण्ट तिराहा, सेक्टर-25 चौराहा, मुंशीपुलिया चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात टेढ़ीपुलिया चौराहा से मामा चौराहा, विकासनगर तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

- सेक्टर-25 इन्दिरा नगर चौराहा की ओर से कल्याण अपार्टमेंट तिराहा, खुर्रमनगर चौराहा, जगरानी तिराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा की ओर जाने के बजाय वाहन सेक्टर-25 इन्दिरा नगर चौराहा से शालीमार चौराहा, लेखराज तिराहा, बादशाहनगर चौराहा होकर जा सकेंगे।

- सर्वोदय पुल तिराहा की ओर से कल्याण अपार्टमेंट तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात सर्वोदय पुल तिराहा से रहीमनगर चौराहा, विकासनगर तिराहा होकर जाएगा।

- विकासनगर तिराहा की ओर से खुर्रमनगर चौराहा की तरफ सामान्य यातायात जाने के बजाय मामा चौराहा या रहीमनगर चौराहा होकर जाएगा।

- इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा की ओर से टेढ़ीपुलिया चौराहा, जगरानी तिराहा, खुर्रमनगर चौराहा, कल्याण अपार्टमेण्ट तिराहा, सेक्टर-25 चौराहा, मुंशीपुलिया चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यहां के वाहन भिठौली रेलवे क्रॉसिंग, भिठौली तिराहा एवं मड़ियांव मार्ग से जा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें