सरीपुरा व्यापार मंडल की कमेटी भंग, नई बनेगी
Lucknow News - लखनऊ के राजाजीपुरम परिक्षेत्र में सरीपुरा व्यापार मंडल की कमेटी को भंग कर दिया गया है। यह निर्णय लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री उमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। स्थानीय कारोबारियों...
लखनऊ। राजाजीपुरम परिक्षेत्र के सरीपुरा व्यापार मंडल कमेटी भंग कर दी गई है। यह निर्णय लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री उमेश शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक में स्थानीय कारोबारियों ने महामंत्री से नई कमेटी गठित करने की मांग की। इसके बाद इस पर लम्बे विचार विमर्श के बाद मौजूदा कमेटी को भंग कर दिया गया। उमेश शर्मा ने बताया कि सरीपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष और वरिष्ठ महामंत्री अपने पदों पर कार्यवाहक रूप में नई कमेटी गठित होने तक बने रहेंगे। बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष अमित मिश्रा, महामंत्री अंकित सिंह, मेवालाल लोधी, आदित्य बाजपेई, आकाश लोधी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।