Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRajajipuram Area Trade Union Elections New Leaders Elected

राजाजीपुरम परिक्षेत्र के अध्यक्ष चुने गए दीपक सहगल

Lucknow News - राजाजीपुरम परिक्षेत्र के पुराना टेम्पो स्टैंड उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव सोमवार को हुए। दीपक कुमार सहगल अध्यक्ष चुने गए। अन्य पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिनहाज अहमद, महामंत्री सिद्धार्थ सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 6 Jan 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on

राजाजीपुरम परिक्षेत्र पुराना टेम्पो स्टैंड उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव सोमवार को हुआ। चुनाव अधिकारी विशाल कोहली और सौरभ शर्मा ने चुने गए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र जांच और वापसी के बाद दीपक कुमार सहगल अध्यक्ष चुने गए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिनहाज अहमद, वरिष्ठ महामंत्री जसवीर सिंह, इरोज, महामंत्री इं सिद्धार्थ सिंह, ऋषि जैन, मंत्री प्राशुल तिवारी, संजय कुमार गुप्ता सुनील कुमार कृष्णनानी, संगठन मंत्री कुलदीप तलवार चुने गए। अशोक रूपेजा को कोषाध्यक्ष चुना गया। लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष अनूप द्धिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीशू अरोडा, नीरज चक्रवर्ती उपाध्यक्ष नीलेश नागपाल, संध्या सिक्का, दीपक तलवार को घोषित किया और नव गठित टीम को फूल माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामानाएं दी। साथ ही चुनाव अधिकारी विशाल कोहली, सौरभ शर्मा और संदीप कुमार ने नवनिर्वाचित कमेटी को हार्दिक शुभकामानाएं दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजाजीपुरम परिक्षेत्र के महामंत्री सुशील तिवारी उपस्थिति रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें