Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRaising Awareness Against Cyber Fraud in Rural Areas

ग्रामीण बैंक शाखाओं में साइबर फ्रॉड के बारे में सतर्क किया

लीड बैंक ने ग्रामीण इलाकों में ग्राम सभा का आयोजन किया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। साइबर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 7 Oct 2024 07:16 PM
share Share

साइबर फ्रॉड के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में लीड बैंक बीओआई की ओर से सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले में बैंक ऑफ इंडिया की ग्रामीण और अर्द्धशहरी शाखाओं में हुआ। एफएमजीओ लखनऊ के जीएम अमरेन्द्र कुमार, आंचलिक प्रबंधक लखनऊ शशिकांत प्रसाद के निर्देश में खाताधारकों को जागरूक किया गया। नागरिकों को धोखाधड़ी से बचने की जानकारी दी गई। साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त बैंकिंग सेवाओं, सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। लखनऊ अंचल के सतर्कता विभाग की ओर से 16 अगस्त से 15 नवम्बर तक चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के साथ-साथ ग्राहक बैठक का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर लीड बैंक मैनेजर मनीष पाठक ने बताया कि कैसे सतर्क रहें।

ये सावधानियां बरतें

- किसी को अपना ओटीपी न बताएं

- सूनसान इलाकों के एटीएम प्रयोग से बचें

- जहां ज्यादा लोग जाते हैं उन एटीएम को चुनें

- किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें

- लॉटरी में कार-बाइक जीतने का लिंक न खोलें

- कोई आपको पैसा भेज रहा है तो आपको यूपीआई खोलने की जरूरत नहीं

यदि यूपीआई में पैसा भेजने का विकल्प आ रहा है तो वापस आ जाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें