Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRain Package - Roads submerged due to rain water entered into houses

बारिश पैकेज--बारिश से सड़कें जलमग्न, घरों में घुसा पानी

Lucknow News - इस्माइलगंज में सड़क पर एक फुट तक पानी भर गया तेज बारिश से चारबाग स्टेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 May 2021 09:00 PM
share Share
Follow Us on

इस्माइलगंज में सड़क पर एक फुट तक पानी भर गया

तेज बारिश से चारबाग स्टेशन जलमग्न हो गया

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

अरब सागर में उठे चक्रवात तौकते का असर राजधानी में गुरुवार को भी रहा। शाम को हुई मुसलाधार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। कई मोहल्लों में घरों में पानी भर गया। घरों में रखा सामान बर्बाद हो गया।

बालागंज वार्ड के हरी नगर मोहल्ला जलमग्न हो गया। यहां नालियों की सफाई अभी नहीं हो सकी है। चोक नालियों के कारण बारिश का पानी नहीं निकल सका। सीवर भी उफना गया। गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। सड़क पर एक फुट तक पानी भर गया। यहां के पूर्व पार्षद पंकज पटेल ने बताया कि यहां पर एलडीए ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाए हैं। कॉलोनी को जलभराव से बचाने के लिए एक तरफ नाले की रिटर्निंग वाल बना दी है। इससे बारिश का पानी हरीनगर को डुबो रहा है। उधर इस्माइलगंज में सड़क पर एक फुट तक पानी भर गया। मुलायमनगर, सुरेन्द्रनगर, स्वपनलोक कॉलोनी आदि स्थानों पर सफाई के बाद नालियों के किनारे पड़ी पूरी सिल्ट फिर नालियों में समा गई। इंदिरानगर के शिवाजीपुरम में सीवर उफना गया। नालियां भी बैकफ्लो करने लगीं। इससे यहां भी लोगों के घरों के सामने पानी जमा हो गया।

चारबाग में हुआ जलभराव

तेज बारिश से चारबाग स्टेशन जलमग्न हो गया। लोगों को स्टेशन जाने व बाहर आने वालों को मुसीबत का सामाना करना पड़ा। आलमबाग में चंदरनगर के आसपास इलाकों में जलभराव हो गया। यहां पर सीवर का काम चल रहा है। सड़क खुदी पड़ी है। कई लोग कीचड़ में फंस गए। कुछ फिसलकर चोटल भी हुए हैं। फैजुल्लागंज में भी लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। यहां भी लोगों के घरों में पानी घुस गया। यही हाल जानकीपुरम छुइयापुरवा चौराहा, सेक्टर-एच, त्रिवेणीनगर, अलीगंज, राजाजीपुरम आदि इलाकों का रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें