Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRain Package - Half of city electricity blown by heavy rain

बारिश पैकेज--तेज बारिश से गुल हुई आधे शहर की बिजली

- इंदिरानगर, राजाजीपुरम, ठाकुरगंज सहित कई इलाकों में देर रात तक अंधेरा -...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 May 2021 10:10 PM
share Share

- इंदिरानगर, राजाजीपुरम, ठाकुरगंज सहित कई इलाकों में देर रात तक अंधेरा

- ट्रांसफार्मर खराब होने, केबल फॉल्ट, पोल व तार टूटने से बाधित हुई बिजली

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

तेज बारिश के कारण गुरुवार शाम इंदिरानगर, राजाजीपुरम, ठाकुरगंज सहित आधे शहर की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बीकेटी, चिनहट, तकरोही सहित कई इलाकों में पेड़ गिरने, बिजली के पोल व तार टूटने से देर रात तक अंधेरा रहा। बिजली न आने से परेशान लोगों ने उपकेंद्र से लेकर कॉल सेंटर तक सम्पर्क साधा लेकिन कहीं से सकारात्मक जवाब नहीं मिला।

इंदिरानगर सेक्टर-25 उपकेंद्र में पानी भर गया। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने सारे फीडर बंद कर दिए। इससे सेक्टर-18,19, 21, 22 सहित रिंग रोड के आसपास की बिजली गुल हो गई। आगरा एक्सप्रेस वे केपास स्थित सरोसा उपकेंद्र में तेज धमाके के साथ बिजली सप्लाई ठप हो गई। शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी भी नहीं आया। इससे परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर सम्पर्क साधा, लेकिन कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली अभियंताओं को फोन किया, पर उनके नंबर व्यस्त रहे।

मलेसेमऊ ट्रांसमिशन ठप, वीआईपी इलाकों की बिजली गुल

220 केवी मलेसेमऊ ट्रांसमिशन उपकेंद्र ठप हो गया। इससे राजभवन, जवाहर भवन, इंदिरा भवन सहित कई वीआईपी उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसके अलावा बीकेटी के गोहना कला में फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इससे चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं हरदोई रोड स्थित राधाग्राम उपकेंद्र ठप हो गया। इससे जरनैलगंज, ठाकुरगंज स्थित कई इलाके की बिजली गुल हो गई।

गोमतीनगर विस्तार व आरडीएसओ में बिजली गुल

गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-1 में सुबह पांच बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने कहा कि कई बार अधिशासी अभियंता को फोन किया गया लेकिन दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। वहीं आरडीएसओ उपकेंद्र में फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इससे विक्रम नगर, सूर्यनगर सहित कई इलाकों में देर रात तक अंधेरा छाया रहा। स्थानीय निवासियों के मुताबिक उपकेंद्र का सीयूजी नंबर स्वीच ऑफ था जिससे लोगों को बिजली की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। इसके अलावा वृंदावन, मोहनलालगंज, नादरगंज सहित कई इलाकों में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हुये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें