पूर्वांचल में आज फिर भारी बारिश के आसार, शेष यूपी में जारी रहेगी बादलों की आवाजाही

Lucknow News - विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। मौसम विभाग ने रविवार 29 सितम्बर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार मध्य प्रदेश से लगे यूपी के दक्षिणी हिस्से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 28 Sep 2019 07:11 PM
share Share
Follow Us on

मौसम विभाग ने 29 सितम्बर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिर भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम निदेशक जे.पी. गुप्त के अनुसार मध्य प्रदेश से लगे यूपी के दक्षिणी हिस्से में भी छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी, पर बारिश की उम्मीद नहीं है।

मौसम निदेशक ने बताया कि प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम सुधरेगा। तीन-चार दिन बाद पूरी तरह आसमान साफ हो जाएगा और धूप खिलेगी। इन तीन-चार दिनों के दरम्यान बदली बनी रहेगी। पिछले तीन-चार दिन हुई बारिश की वजह से अब प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। दिन का तापमान सामान्य से 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। रात के तापमान में भी गिरावट और सर्द हवा के चलते ठिठुरन बनी हुई है। सबसे ज्यादा बारिश जौनपुर में : बीते चौबीस घण्टों के दरम्यान यानी शुक्रवार की शाम 5.30 बजे से शनिवार को सुबह 8.30 बजे के बीच पूर्वी यूपी में जोरदार बारिश हुई। इस अवधि में सबसे ज्यादा 30 सेंटीमीटर बारिश जौनपुर में दर्ज की गयी। इसके अलावा आजमगढ़ में 22, लालगंज में 19, ज्ञानपुर में 18, पट्टी व बर्डघाट में 14-14, हैदरगढ़, मुजफ्फरनगर, मोहम्मदाबाद और फतेहपुर में 13-13, डलमऊ में 12, मंझनपुर, सिराथू, फूलपुर व वाराणसी में 11-11, मुखलिसपुर व गाजीपुर में 10-10, बांदा, राजघाट, अमेठी, रायबरेली और बनी में 9-9 सेमी बारिश दर्ज की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें