आज भारी बारिश की चेतावनी, कल से सुधरेगा मौसम

Lucknow News -   मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। रविवार से मौसम में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, पर छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम निदेशक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Sep 2019 07:58 PM
share Share
Follow Us on

 

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। रविवार से मौसम में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, पर छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार 29 सितंबर से मौसम में सुधार होना शुरू होगा। मगर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और छिटपुट बौछारें पड़ेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में कहीं बहुत भारी और कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। 29 सितंबर को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होगी, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद मानसून के तेवर प्रदेश में हल्के पड़ने के आसार हैं।

सर्वाधिक 21 सेमी बारिश कुंडा में

लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न अंचलों में शुक्रवार को भी लगातार बारिश होती रही। इस दरम्यान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम 5.30 बजे से शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश में सबसे अधिक 21 सेंटीमीटर बारिश कुंडा में रिकार्ड की गई। इसके अलावा मिर्जापुर में 19, हैदरगढ़ में 17, बिन्दकी, वाराणसी, प्रतापगढ़, पट्टी, फूलपुर, कायमगंज में 13-13, गोरखपुर, अकबरपुर में 12-12, हंडिया में 11, नवाबगंज व लखनऊ में 10-10 सेमी बारिश हुई। राबर्ट्सगंज, चुर्क, मुखलिसपुर, कानपुर, सिराथू, सुलतानपुर, फैजाबाद में 9-9, एल्गिन ब्रिज, बनी में 8-8, फतेहपुर, आजमगढ़, रायबरेली, मलिहाबाद, खलीलाबाद, बर्डघाट, तुर्तीपार, करछना, छतनाग व बस्ती में 7-7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के दरम्यान प्रदेश में सबसे ज्यादा 8.5 सेण्टीमीटर बारिश वाराणसी में दर्ज की गयी। इसके अलावा फुर्सतगंज में 5.50, हमीरपुर और लखनऊ में 4-4 सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें