यूपी में अगले एक हफ्ते चलेगा बारिश का सिलसिला
Lucknow News - विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में अगले एक सप्ताह बारिश का सिलसिला चलेगा। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार इस दरम्यान कहीं छिटपुट तो कहीं सामान्य और कहीं-कहीं भारी...
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयउत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में अगले एक सप्ताह बारिश का सिलसिला चलेगा। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार इस दरम्यान कहीं छिटपुट तो कहीं सामान्य और कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। श्री गुप्त ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक साथ बारिश नहीं होगी बल्कि अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का क्रम चलेगा। इसकी वजह उन्होंने स्थानीय मौसमी बदलाव बताते हुए कहा कि कम हवा का एक दबाव क्षेत्र भी बना हुआ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते चौबीस घंटों के दरम्यान पश्चिमी यूपी में कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं तो कहीं भारी बारिश भी हुई। इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 12 सेंमी बारिश बिलारी में दर्ज की गई। इसके अलावा ठाकुरद्वारा में 9, बहेड़ी में 7, रामपुर, स्वार, तरबगंज में 5-5, मेजा में 4, पट्टी, मुरादाबाद व सम्भल में 3-3 सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम अब करवट बदलने लगा है। पसीने से लथपथ कर देने वाली उमस अब खत्म होने लगी है। धूप गुनगुनी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।