यूपी में इस हफ्ते छिटपुट बारिश के आसार

Lucknow News - इस हफ्ते उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में छिटपुट बारिश के ही आसार हैं। मौसम पूर्वानुमान और उपग्रह से मिले चित्रों के विश्लेषण के अनुसार 12 से 18 सितम्बर के बीच प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में आंशिक...

हिन्दुस्तान टीम लखनऊThu, 13 Sep 2018 07:52 PM
share Share
Follow Us on

इस हफ्ते उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। मौसम पूर्वानुमान और उपग्रह से मिले चित्रों के विश्लेषण के अनुसार 12 से 18 सितम्बर के बीच प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। जबकि राज्य के पूर्वी, मध्य हिस्सों और बुन्देलखण्ड के जिलों में सप्ताह के शुरुआती तीन दिनों में मध्यम से घने और अंतिम चार दिनों में आंशिक बादल छाये रहने की सम्भावना है।

पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में इस हफ्ते के शुरुआती दो दिनों में स्थानीय स्तर पर छिटपुट बारिश होने की सम्भावना है। पूर्वी और मध्य यूपी तथा बुन्देलखण्ड के अधिकांश जिलों में सप्ताह के पहले तीन दिनों में स्थानीय स्तर पर छिटपुट से हल्की बारिश होने की सम्भावना है। पहली जून से 11 सितम्बर के बीच प्रदेश में मानसून की औसत बारिश 716 मिलीमीटर के मुकाबले 697 मिलीमीटर हुई जो सामान्य वर्षा का 97.3 प्रतिशत है, जबकि पिछले साल इस अवधि में 515.5 मिमी बारिश हुई थी जो सामान्य वर्षा का 71.09 प्रतिशत थी।प्रदेश के 75 जिलों में से 21 जिलों में सामान्य से अधिक, 31 जिलों में सामान्य, 14 जिलों में न्यून, सात जिलों में अति न्यून और दो जिलों में अत्यंत न्यून बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश कन्नौज जिले में हुई जो सामान्य वर्षा का 191.2 प्रतिशत है और सबसे कम बारिश कुशीनगर में महज 39 प्रतिशत हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें