आज व कल भी जारी रहेगा यूपी में बारिश का सिलसिला, कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार
Lucknow News - -लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में गंगा, रामगंगा, शारदा, घाघरा आदि नदियां उफनाई, कहीं जगहों पर खतरे का निशान पार...
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में अगले दो दिन यानि पांच व छह सितम्बर को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है।
मौसम निदेशक जे.पी. गुप्त के अनुसार पांच व छह सितम्बर को पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों के बाद प्रदेश में मानसून थोड़ा सुस्त पड़ेगा और बारिश हल्की होगी मगर चार-पांच दिनों बाद एक बार फिर प्रदेश में बारिश तेज होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश और पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर बीते चौबीस घण्टों के दरम्यान रुक-रुक बारिश का सिलसिला जारी रहा। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे से मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे के बीच प्रदेश में सबसे अधिक 10 सेण्टीमीटर बारिश बिजनौर के नजीबाबाद में हुई। इसके अलावा फैजाबाद के बीकापुर, गौतमबुद्धनगर में नौ-नौ, उन्नाव, सुल्तानपुर के मुसाफिरखाना, अयोध्या में आठ-आठ, अम्बेकरनगर के अकबरपुर, जौनपुर, सोनभद्र के चुर्क, संत रविदासनगर के ज्ञानपुर, मेरठ और मुरादाबाद के सम्भल में क्रमश: सात-सात सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी। मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच राज्य में सबसे अधिक करीब तीन सेण्टीमीटर बारिश राजधानी लखनऊ और आसपास में दर्ज की गयी। इसके अलावा वाराणसी में एक सेण्टीमीटर बारिश हुई। बहराइच, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, फुर्सतगंज, बरेली, झांसी, गाजीपुर, चुर्क, कानपुर और इटावा में छिटपुट बारिश होने की सूचना है।
लाल निशान पर
प्रदेश के सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर बुलंदशहर के नरोरा, फर्रुखाबाद के फतेहगढ़, कानपुर देहात, रामगंगा नदी का जलस्तर शाहजहांपुर के डाबरी, शारदा नदी का जलस्तर लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।घाघरा नदी बाराबंकी के एल्गिनब्रिज, अयोध्या, बलिया के तुर्तीपार और कुआनो नदी गोण्डा के चन्द्रदीपघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके अलावा गंगा नदी का जलस्तर कन्नौज के गुमटिया और बलिया तथा रामगंगा मुरादाबाद में खतने के निशान के करीब पहुंच गया है।गंगा नदी फतेहगढ़, कन्नौज के गुमटिया, कानपुर देहात के अंकिनघाट, कानपुर नगर, रायबरेली के डलमऊ और बलिया तथा रामगंगा नदी मुरादाबाद, घाघरा बाराबंकी के एल्गिनब्रिज, अयोध्या और बलिया के तुर्तीपार में लगातार बढ़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।