यूपी पर फिर मेहरबान होगा मानसून, अगले दो दिनों में भारी बारिश के आसार

Lucknow News - पिछले कई दिनों के अंतराल के बाद उत्तर प्रदेश पर मानसून एक बार फिर मेहरबान होगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पूरे प्रदेश में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। मौसम निदेशक...

हिन्दुस्तान टीम लखनऊSat, 7 July 2018 07:39 PM
share Share
Follow Us on

पिछले कई दिनों के अंतराल के बाद उत्तर प्रदेश पर मानसून एक बार फिर मेहरबान होगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पूरे प्रदेश में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में बन रहे कम हवा के दबाव क्षेत्र की वजह से देश के कई अन्य राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार नौ जुलाई को पूर्वी उ.प्र. में कुछेक स्थानों पर और 10 व 11 जुलाई को पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। इस बीच शनिवार को भी तपन और उमस भरी गरमी से जनजीवन बेहाल रहा। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान इलाहाबाद व कानपुर में क्रमश: 42-42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजधानी लखनऊ व आसपास के क्षेत्र में भी शनिवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा झांसी में 40, हमीरपुर में 40, बांदा व उरई में 41-41 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान दर्ज हुआ।शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे से शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे के बीच प्रदेश में सबसे अधिक सात सेण्टीमीटर बारिश बलिया में रिकार्ड की गयी। इसके अलावा मऊरानी, झांसी, व चुर्क में एक-एक सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें