Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRailway worker beaten for going to Corona test

कोरोना टेस्ट कराने गए रेलकर्मी को पीटा

Lucknow News - लखनऊ। कार्यालय संवाददाता कोरोना से पीड़ित रेल कर्मी दोबारा कोरोना की जांच कराने आरडीएसओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 May 2021 08:11 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

कोरोना से पीड़ित रेल कर्मी दोबारा कोरोना की जांच कराने आरडीएसओ कोविड अस्पताल पहुंचा तो वहां डॉक्टर और कर्मियों ने जांच करने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर आरडीएसओ कर्मचारियों और रेल कर्मी के बीच कहासुनी हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया। रेल कर्मी ने डायल 100 को फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने दोनों में सुलह करा ली।

आलमबाग कारखाने में तैनात कर्मचारी मुकेश पासवान बीते 25 दिन से बुखार से पीड़ित थे। डॉक्टर की सलाह पर वह होम क्वारंटीन थे। बुधवार रात सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद वह सीधे आरडीएसओ अस्पताल कोरोना जांच कराने पहुंच गए। वहां किसी बात पर कहासुनी हो गई। आरडीएसओ के पीआरओ आशीष अग्रवाल ने बताया कि मुकेश पहले से कोरोना पॉजिटिव था। जब दोबारा जांच कराने आया तो कोई लक्षण नहीं थे। इस वजह से कोरोना जांच की दोबारा जरूरत नहीं पड़ी। ऐसे में जांच के नाम पर लगाए गए मारपीट के आरोप बेबुनियाद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें