Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRailway Responds to High Court on Women s Safety Initiative Meri Saheli

अदालत से: महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘मेरी सहेली योजना: रेलवे

रेलवे ने स्वत: संज्ञान जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में दिया जवाब लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 20 Nov 2024 09:28 PM
share Share

रेलवे ने स्वत: संज्ञान जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में दिया जवाब लखनऊ, विधि संवाददाता।

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक मामले की सुनवायी के दौरान रेलवे की ओर से बताया गया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ही ‘मेरी सहेली योजना लायी गई है। कहा गया कि उक्त योजना का विवरण सभी सुरक्षा आयुक्तों को भेज दिया गया है ताकि महिला यात्रियों की सुरक्षा के सम्बंध में रणनीति स्पष्ट रहे। रेलवे के उक्त जवाब के बाद न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 8 जनवरी 2025 की तिथि नियत की है।

यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली व न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने वर्ष 2016 की ‘मऊ घटना शीर्षक से दर्ज स्वतः संज्ञान याचिका पर पारित किया। न्यायालय ने चलती ट्रेन में एक महिला के साथ सामूहिक दुराचार किए जाने व उसे ट्रेन से फेंकने के वर्ष 2016 के मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए, रेलवे से जवाब मांगा था। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए अन्य कदमों की भी जानकारी न्यायालय को दी गई। वहीं न्यायालय ने उक्त घटना की पीड़िता को मुआवजे के सम्बंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश भी रेलवे के अधिवक्ता को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें