Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRailway Porters Protest Against Outsourcing and New App Services

आउटसोर्सिंग कुली रखे जाने का विरोध, चारबाग पर प्रदर्शन

Lucknow News - रेलवे स्टेशनों पर आउटसोर्सिंग कुलियों के खिलाफ नाराजगी है। कुलियों ने बुक माय कुली ऐप के माध्यम से प्राइवेट कुलियों को काम दिए जाने का विरोध किया। उन्होंने रेलवे मंत्री को ज्ञापन सौंपा और बैट्री चलित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
आउटसोर्सिंग कुली रखे जाने का विरोध, चारबाग पर प्रदर्शन

रेलवे स्टेशनों पर आउट सोर्सिंग कुली रखे जाने, बुक माय कुली ऐप के जरिए प्राइवेट कुली को काम दिए जाने पर कुलियों ने नाराजगी जताई। बैट्री चलित वाहन से लगेज ढोए जाने का विरोध किया। इन व्यवस्थाओं को बंद करवाने के लिए स्टेशन डायरेक्टर के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले चारबाग स्टेशन पर प्रदर्शन किया। ज्ञापन देने से पहले देश भर के कुलियों के प्रतिनिधियों संग हुई वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोआर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने कहा कि जयपुर की निजी कंपनी को बुक माय कुली ऐप का ठेका दिया गया है। कंपनी की सेवा पश्चिम रेलवे के वसई, वापी और वलसाड स्टेशनों पर चल रही है। इस ऐप से निजी कुलियों को काम दिया जा रहा। चारबाग स्टेशन पर दिव्यांग, वृद्ध और बीमारों को ट्रेन तक पहुंचाने की सेवा में लाए गए बैट्री चलित वाहन अब लगेज भी ढो रहे हैं। इन सब कार्यों से कुलियों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि ऐप के जरिए रेलवे में कार्यरत कुलियों को ही काम दिया जाए। बैठक में कुलियों के जीवन को लगातार बर्बाद करने वाली नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय सत्याग्रह संवाद चलाने का फैसला लिया गया। रेल मंत्री को एक्स पर पोस्ट करने और देश के हर स्टेशनों पर स्टेशन अधीक्षक/निदेशक के माध्यम से रेल मंत्री को पत्रक भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में चंदेश्वर मुखिया, राम बाबू बिलाला, राम महावार, कलीम मकरानी, भुवन यादव, मूलचंद वर्मा, शेख रहमतुल्लाह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें