यात्रियों के मोबाइल 1.22 घंटे लेट का संदेश, 20 मिनट देरी से चली गई जनता एक्सप्रेस
Lucknow News - रेलवे के एक मैसेज ने यात्रियों को परेशानी में डाल दिया। देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस, जो 7:50 बजे आने वाली थी, 1.22 घंटे की देरी से पहुंचने की सूचना दी गई। जबकि ट्रेन निर्धारित समय से...
रेलवे का एक मैसेज यात्रियों को भारी पड़ गया। लेट ट्रेन की सूचना देने पर बरती गई लापरवाही से यात्रियों की ट्रेन छूट गई। मामला देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस का है। रविवार सुबह ट्रेन का समय 7:50 बजे का था, लेकिन रेलवे ने 1.22 घंटे देरी से पहुंचने का मैसेज मोबाइल पर भेज दिया। खास बात यह है कि यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से मात्र 20 मिनट देरी से पहुंची और 10 मिनट के ठहराव के बाद बनारस रवाना हो गई। इस बीच रेलवे की सूचना पर घर से देरी से निकले यात्रियों की ट्रेन छूट गई। अचानक ट्रेन आने की घोषणा पर पहले से मौजूद बेफिक्र यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सर्दियों में ट्रेन लेट होने की समस्या आम है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे यात्रियों के मोबाइल पर ट्रेन पहुंचने का विलम्ब का मैसज मोबाइल पर भेजता है, जिससे यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। पर शनिवार को रेलवे की लापरवाही के कारण देहरादून से बनारस जाने वाली 15120 जनता एक्सप्रेस ने यात्रियों को काफी परेशान किया। क्योंकि लखनऊ में ट्रेन पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 7.50 बजे है और 10 मिनट के ठहराव के बाद सुबह 8.00 बजे बनारस के लिए रवाना हो जाती है, लेकिन रेलवे ने रविवार को सुबह करीब 6.00 बजे से यात्रियों के मोबाइल पर ट्रेन के 1.22 घंटे देरी से प्लेटफॉर्म पर पहुंचने का मैसेज भेजा। इस हिसाब से ट्रेन सुबह करीब नौ बजे स्टेशन परिसर पर पहुंचनी थी। इससे परिसर में कई यात्री बेफ्रिक हो गये तो कई अपने घर से देरी से निकले। अचानक ट्रेन सुबह करीब 8.20 बजे रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन में बैठने और उतरने के लिए भीड़ लग गई। तब तक ट्रेन चल गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। नतीजतन कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। इसके बावजूद यात्रियों के मोबाइल पर ट्रेन लेट आने का मैसेज भेजता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।