अब शाहगंज के बजाए खेतासराय व बिलवई में रुकेंगी ट्रेनें
सफर में राहत लखनऊ वरिष्ठ संवाददाता रेलवे ने अपरिहार्य कारणों से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव
रेलवे ने अपरिहार्य कारणों से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव में बदलाव कर दिया है। इनमें शाहगंज स्टेशन पर दिए गए ठहराव को निरस्त किया गया है। इसके बजाए अब खेतासराय और बिलवई स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव होगा। इनमें 05 अक्तूबर तक प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन नंबर 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस खेतासराय स्टेशन से 01.15 बजे व बिलवई से 01.45 बजे छूटेगी। इसी प्रकार वाराणसी सिटी से अहमदाबाद ट्रेन 24, 26, 27, 29 सितंबर व 1, 3, 5 अक्तूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर खेतासराय स्टेशन से शाम 4.05 बजे व बिलवई स्टेशन से 4.40 बजे छूटेगी। 28 सितंबर व 5 अक्तूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस खेतासराय स्टेशन पर शाम 5.10 बजे व बिलवई से 5.45 बजे छूटेगी। 25, 28, 30 सितंबर और 2, 5 अक्तूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15115 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस खेतासराय स्टेशन से शाम 6.50 बजे व बिलवई से शाम 7.20 बजे छूटेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।