जनता एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी व डबल डेकर का संचालन कल से
Lucknow News - देहरादून और दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोहरे की वजह से पिछले दो महीनों से निरस्त ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। हालांकि देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस का संचालन...
देहरादून और दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोहरे की वजह से पिछले दो महीनों से निरस्त ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। हालांकि देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस का संचालन 14 फरवरी और डबल डेकर का संचालन 16 फरवरी से बहाल किया जाएगा। वहीं, निरस्त ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे ने कोहरे की वजह से रेलवे ने एक दिसम्बर से 13 फरवरी तक जनता एक्सप्रेस, बरेली प्रयाग एक्सप्रेस समेत करीब दो दर्जन ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कैफियात एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रे और कैफियात एक्सप्रेस समेत करीब एक दर्जन ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी थी। यही नहीं रक्सौल से नई दिल्ली वाया लखनऊ चलने वाली करीब एक दर्जन सदभावना एक्सप्रेस को भी रेलवे ने निरस्त कर दिया था। 14 फरवरी से अधिकतर ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया जाएगा। इसके अलावा कैफियात, बरौनी व काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस को सात दिन चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों का संचालन होगा बहाल
ट्रेन संचालन
14265 जनता एक्सप्रेस 14 फरवरी
14207 पदमावत एक्सप्रेस 14 फरवरी
14307 बरेली प्रयाग एक्सप्रेस 14 फरवरी
14235 वाराणासी बरेली एक्सप्रेस 14 फरवरी
14221 फैजाबाद कानपुर इंटरसिटी 14 फरवरी
12179 आगरा इंटरसिटी 14 फरवरी
14673 शहीद एक्सप्रेस 14 फरवरी
12583 डबल डेकर 16 फरवरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।