Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRahul Gandhi s Controversial Statement on Reservation Sparks Concerns

कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आते ही खत्म कर देगी आरक्षण: मायावती

राहुल गांधी ने विदेश में दिए बयान में कहा कि जब भारत बेहतर स्थिति में होगा, तब वे एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर दलितों और पिछड़ों के खिलाफ साजिश का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 Sep 2024 01:45 PM
share Share

- राहुल गांधी ने विदेश में बयान देकर स्वयं की खत्म करने की बात लखनऊ- विशेष संवाददाता

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलितों और पिछड़ों को कांग्रेस से सावधान करते हुए कहा है कि केंद्र की सत्ता में आते ही आरक्षण खत्म कर देंगे। कांग्रेस के सर्वेसर्वा राहुल गांधी ने विदेश में कहा है कि भारत जब बेहतर स्थिति में होगा तो हम एससी, एसटी व ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है।

बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में कहा है कि केंद्र में काफी लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और न ही देश में जातीय जनगणना कराया। कांग्रेस अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी। उन्होंने कहा कि राहुल के इस घातक बयान से सावधान रहने की जरूरत है। केंद्र की सत्ता में आते ही कांग्रेस राहुल के बयान की आड़ में आरक्षण जरूर खत्म कर देगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण-विरोधी सोच की रही है। केंद्र में रही इनकी सरकार में जब आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया, तब डा. भीमराव अंबेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि देश में जब तक जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है, तब तक भारत में इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है। अतः जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख