Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRae Bareli: both the legs of the young man amputated after being hit by a train

रायबरेली : ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे 

रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कम्प मच गया जब ट्रेन से उतरते समय युवक का पैर फिसल गया वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसके दोनों पैर कट गए। एबुलेंस से उसे बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।...

Deep Pandey हिंदुस्तान संवाद ,  बछरावां(रायबरेली)। Sun, 16 Feb 2020 12:21 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कम्प मच गया जब ट्रेन से उतरते समय युवक का पैर फिसल गया वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसके दोनों पैर कट गए। एबुलेंस से उसे बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि युवक सनी 25 वर्ष निवासी सारी खेड़ा थाना शिवगढ़ का रहने वाला है। वह नौचंदी एक्सप्रेस से बछरावां आ रहा था जल्दबाजी में उतरते समय सनी का पैर फिसला और वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसके दोनों पैर कट गए। आनन फानन में उसे सीएचसी पहुंचाया गया जहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं सीएचसी में तैनात डॉक्टर संजीव शुक्ला की मानें तो युवक गंभीर हालत में अस्पताल आया था जिसके दोनों पैर कट गए हैं जिनको प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें