Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRae Bareli AIIMS started OPD first day 547 patients registered

रायबरेली एम्स की ओपीडी शुरू, पहले दिन 547 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया 

 लंबे इंतजार के बाद सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओपीडी स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो गई। सोमवार को ओपीडी शुरू करने के लिए चंडीगढ़ पीजीआई के तीन चिकित्सकों ने पहुंचकर हवन-पूजन करके...

हिन्दुस्तान टीम रायबरेलीMon, 13 Aug 2018 06:52 PM
share Share

 लंबे इंतजार के बाद सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओपीडी स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो गई। सोमवार को ओपीडी शुरू करने के लिए चंडीगढ़ पीजीआई के तीन चिकित्सकों ने पहुंचकर हवन-पूजन करके एम्स की शुरुआत कराई, पहले दिन ओपीडी में इलाज कराने के लिए 547 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जहां चिकित्सकों ने शाम तक मरीजों का इलाज किया। एम्स के शुरू होने से जहां जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई तो वहीं आसपास के जिलों के मरीज भी पहले दिन इलाज कराने के लिए आए। 
मुन्शीगंज स्थित एम्स की ओपीडी सोमवार से शुरू हो गई है। चंडीगढ़ पीजीआई के वरिष्ठ चिकित्सक अशोक कुमार के नेतृत्व में पहुंचे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला और दलजीत सिंह ने पहुंचकर हवन-पूजन किया। भोर से गेट के बाहर लाइन लगाए खड़े मरीजों ने गेट खुलते ही अस्तपाल के अंदर पहुंचकर ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और चिकित्सकों से इलाज कराया। पहले दिन एम्स के शुरू होते ही 547 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया और चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें