सीएचसी में टीके के लिए कतारें, चेतक टीमों ने बांटीं दवाएं
लखनऊ। हिटी ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की जांच के लिए चेतक टीमों के लिए
लखनऊ। हिटी
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की जांच के लिए चेतक टीमों के लिए लगने से थोड़ी राहत मिली है। चेतक टीमों ने शुक्रवार को दूर-दराज के कई गांवों मे जाकर जांच भी की। यह अभियान रोजाना चलेगा। चेतक टीमें गांव पहुंचकर लोगों को एंटीजन पॉजिटिव होने पर दवाएं भी दे रही हैं। हिन्दुस्तान ने शुक्रवार के अंक में सीएचसी दूर होने के कारण गांव वालों की पीड़ा को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसी क्रम में, शुक्रवार को स्वयं कई गांवों मे एसडीएम खुद दवाएं बांटने व जांच का मुआयना करने के लिए गांवों में निकले। एक रिपोर्ट...
मोहनलालगंज सीएचसी पर टीकाकरण के लिए कतारें
मोहनलालगंज सीएचसी पर टीकाकरण हो रहा है। टीके के लिए कतारे लगी हैं। चेतक मोहनलालगंज कस्बे व जबरौली गई थी। 40 एंटीजेन व 34 आरटीपीसीआर जांचें कीं। 33 लोगों को मेडिकल किट दी। कुल 492 जांचें हुईं।
गोसाईगंज में चेतक टीमों ने बांटीं दवाएं
गोसाईंगंज में चार चेतक टीमें गांव-गांव जाकर जांच के लिए लगाई गई हैं। ये टीमें रोज करीब तीन सौ से साढ़े तीन सौ लोगो की जांच कर रही हैं। वहीं सीएचसी पर 15 से 20 मरीज कोरोना जांच के लिए आ रहे हैं। क्षेत्र में चेतक टीम के अलावा गांव की आशा बहुएं पल्स ऑक्सीमीटरी से गांव वालों का ऑक्सीजन लेवल नापने के बाद कोरोना लक्षण वाले मरीजों को दवाएं दे रही हैं। गोसाईंगंज के शेखनापुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि उनके ग्राम सभा में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नही पहुंची है।
समेसी गांव के सभी मजरों का हुआ सेनेटाइजेशन
एसडीएम मोहनलालगंज विकास सिंह ने तहसीलदार समेत राजस्व टीम को समेसी गांव भेजा। समेसी गांव समेत सभी मजरों का युद्ध स्तर पर सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिए।उन्होंने तहसीलदार संदीप त्रिपाठी, लेखपाल ओम सिंह राना व राजस्व निरीक्षक को भेजकर समेसी के मजरे पटवा खेड़ा, रसूलपुर गांव का सेनेटाइजेशन कराया । समेसी गांव की तकलीफ को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उजागर किया।
ग्रामीण देख रहे मोबाइल वैन की राह
रहीमाबाद। रहीमाबाद ग्राम नत्थू खेड़ा और जानकी नगर गांव के लोग चेतक मोबाइल वैन की राह ताक रहे हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि यहां कई दिनों से कोई नहीं आया। उधर, तरौना गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एसडीएम अजय कुमार राय ,तहसीलदार शम्भू शरण टीम के साथ पहुंचे। वहां जांच कर दवाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।